– शिवभक्तों पर होगी पुष्पवर्षा, महिला कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर खास निर्देश
लखनऊ। आगामी सावन माह में प्रस्तावित कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में यात्रा की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और जनसुविधाओं की गहन समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा पूर्णतः शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और भक्तिमय माहौल में संपन्न होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “कांवड़ यात्रा हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक विश्वास का प्रतीक है, इसे व्यवधानरहित और श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाना अनिवार्य है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार की गड़बड़ी या विघ्न डालने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पीएसी और आवश्यकतानुसार रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की जाये।
सीएम योगी ने नगर निकायों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर नियमित साफ-सफाई, जल छिड़काव और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) को भोजन की पवित्रता और शुद्धता की विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को आवश्यक सूचनाएं और दिशा-निर्देश समय-समय पर प्रसारित किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने को कहा। उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा के दौरान शिवभक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की भी योजना बनाई गई है, जिससे श्रद्धालुओं को एक अद्भुत धार्मिक अनुभूति हो सके।
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि यात्रा मार्गों पर शिवभजनों और भक्ति गीतों का प्रसारण किया जाए, जिससे वातावरण में श्रद्धा और अनुशासन दोनों का संचार हो।
कांवड़ यात्रा के दौरान सभी जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, परिवहन विभाग एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनआस्था और सुरक्षा के बीच कोई समझौता न हो, यही हमारी प्राथमिकता है।