औरैया। जनपद औरैया में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार सक्रिय नजर आ रहे सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) एन.सी. शर्मा ने रविवार को एक बार फिर सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की। इस विशेष अभियान के अंतर्गत शहर व आसपास के क्षेत्रों में चलाए गए चेकिंग अभियान में करीब 50 मोटरसाइकिलों के चालान काटे गए। वहीं ओवरलोड और ओवरहाइट वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई।
ARTO टीम ने विभिन्न स्थलों पर वाहन चालकों से जरूरी दस्तावेजों की जांच की और जिनके पास वैध कागजात नहीं पाए गए, उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई। साथ ही सड़क पर गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में वाहन चलाने वालों पर भी शिकंजा कसा गया। एन.सी. शर्मा ने स्पष्ट किया कि आगे से इस तरह की लापरवाहियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वाहन चालकों से अपील: करें नियमों का पालन
ARTO एन.सी. शर्मा ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा,
“सड़क पर चलना सबका अधिकार है, लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सभी की है। कृपया यातायात नियमों का पालन करें।”
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति खुद संकट में पड़ता है, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डालता है। रॉन्ग साइड चालकों पर और बढ़ेगी सख्ती, हालिया दुर्घटनाओं को देखते हुए रॉन्ग साइड में चलने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। ARTO शर्मा ने बताया कि जल्द ही ऐसे वाहन चालकों पर स्पॉट फाइन और वाहन सीज़ करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
शुरू होगा जन-जागरूकता अभियान
ARTO कार्यालय की ओर से जल्द ही एक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य लोगों को नियमों के पालन के प्रति सजग करना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
चालान किए गए दोपहिया वाहन 50, ओवरलोड/ओवरहाइट चालान 12, रॉन्ग साइड चालान 15
जन-जागरूकता अभियान जल्द शुरू।
ARTO का संदेश:
“नियमों का पालन करें, जीवन को सुरक्षित बनाएं। आपका जीवन अनमोल है — इसे सड़क पर जोखिम में न डालें।”
— एन.सी. शर्मा, ARTO औरैया