नई दिल्ली: Axiom Mission 4 को पूरा करने के बाद शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) कल यानी 14 जुलाई को पृथ्वी (Earth) पर वापस लौटने के लिए रवाना होने वाले हैं। ग्रुप कैप्टेन शुभांशु शुक्ला भारत (India), अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के एस्ट्रोनॉट्स अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन गए हुए हैं। अंतरिक्ष में जाने वाले राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु हैं। 41 साल पहले अंतरिक्ष में राकेश शर्मा गए थे और उस दौरान उन्होंने कहा था कि हमारा देश सारे जहां से अच्छा दिखता है। ठीक इसी तरह शुभांशु शुक्ला ने भी उन्ही की बात को दोहराया है।
पृथ्वी पर लौटने से ठीक पहले अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला ने भी राकेश शर्मा की बात को दोहराते हुए भारतवासियों के लिए अपना आखिरी मैसेज देते हुए कहा कि, भारत आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता है। ISS पर शुभांशु शुक्ला ने फ़ेयरवेल पार्टी की है। शुभांशु ने कहा- ‘मेरी अंतरिक्ष यात्रा जबरदस्त रही, मेरे लिए ये जादुई पल रहा, अपने साथ बहुत सी यादें ले जा रहा हूं, अपने देश और देशवासियों का धन्यवाद’ इसके साथ ‘ISRO के साथियों का धन्यवाद’ ‘NASA और AXION का आभार, आज का भारत स्पेस से गर्व से भरा दिखता है, आज का भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आयोजित विदाई समारोह में बोल रहे थे। शुभांशु शुक्ला ने अब तक अंतरिक्ष में 18 दिन बिताए हैं, जहां वे प्रतिदिन 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देख रहे थे। आईएसएस पृथ्वी से लगभग 400 किमी ऊपर 28,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से घूमता है।