कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तिमापुर पट्टी गांव में रविवार की शाम एक निर्माणाधीन (under construction) मकान का लिंटर (Lintel of a house) ढहने से दो मजदूरों की मौत (workers died) हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के अनुसार उत्तिमापुर पट्टी गांव निवासी अजय कुमार के मकान के निर्माण में रविवार की शाम को लिंटर डाला जा रहा था जहां अनौगी खेड़ा गांव के श्यामजीत और भवानीपुर अनौगी निवासी ज्ञानेंद्र सहित 15 मजदूर काम कर रहे थे। तभी शाम को अचानक शटरिंग सहित लिंटर नीचे गिर गया जिसमें तीन मजदूर दब गए जिसमें श्यामजीत 28 वर्ष एवं ज्ञानेंद्र 32 वर्ष की मौत हो गई। एक अन्य मजदूर टिल्लू 26 वर्ष घायल है।
गुस्साए परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया। घटना की सूचना पर सदर उपजिलाधिकारी नवनीता राय मौके पर पहुंची। मृतक मजदूरों के परिजन पचास लाख का मुआवजा और पांच बीघा जमीन की मांग कर रहे हैं। एसडीएम सदर नवनीता राय ने समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने।


