अब केवल 20 दिन में भी हो सकेगी हज यात्रा, केंद्र सरकार ने दिया नया विकल्प
– बुजुर्गों और नौकरीपेशा लोगों को राहत, हज 2026 में 20 या 45 दिन की यात्रा का विकल्प
लखनऊ: केंद्र सरकार ने देश के मुसलमानों (Muslims) को बड़ी राहत देते हुए हज यात्रा 2026 के लिए “मिनी हज” (mini Haj) का विकल्प उपलब्ध कराया है। अब हज पर जाने वाले श्रद्धालु 45 दिन की पारंपरिक यात्रा (traditional travel) के बजाय सिर्फ 20 दिन में भी हज यात्रा पूरी कर सकेंगे। यह नया विकल्प खास तौर पर बुजुर्गों, बीमार और नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहद उपयोगी माना जा रहा है, जिन्हें लंबे समय तक अवकाश लेना मुश्किल होता है। अब उनके लिए यह यात्रा अधिक सुगम और व्यावहारिक बन सकेगी।
हज कमेटी ऑफ इंडिया और सऊदी अरब सरकार के बीच हुए नए समझौते के तहत हज यात्रा की नई योजना में दो विकल्प दिए जाएंगे—
1️⃣ 45 दिन की पारंपरिक यात्रा
2️⃣ 20 दिन की छोटी ‘मिनी हज’ यात्रा
विशेषज्ञों का मानना है कि इससे उन श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी जो समयाभाव के चलते अभी तक हज पर नहीं जा पा रहा। हालांकि मिनी हज की सुविधा का खर्च पारंपरिक यात्रा से थोड़ा अधिक हो सकता है, लेकिन सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को हज की सुविधा प्रदान करना है।
लखनऊ निवासी एक बुजुर्ग हाजी मोहम्मद इकबाल ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, “अब कम समय में भी हम अल्लाह के दर पर हाजिरी दे सकेंगे, यह बहुत बड़ी रहमत है।” सरकार का मानना है कि यह कदम हज यात्रा को और अधिक सर्वसुलभ व सुविधाजनक बनाएगा।