मोहम्मदाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा शनिवार को मोहम्मदाबाद (mohammadabad) कस्बे में एक भव्य पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। “ज्ञान, शील और एकता” के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए छात्र-छात्राओं ने जोश व उत्साह के साथ इस यात्रा में भाग लिया।
यात्रा की शुरुआत दुबे रेड पैलेस से की गई, जिसे शिव मोहन सिंह गौर ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। सत्यवती पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हाथों में परिषद के झंडे लेकर “विद्यार्थी एकता जिंदाबाद” के नारों के साथ पूरे कस्बे का भ्रमण किया। यह यात्रा बेवर रोड और संकिसा रोड होते हुए पुनः दुबे रेड पैलेस पर संपन्न हुई। यात्रा में प्रमुख रूप से शिव मोहन सिंह गौर, वरुण बाजपेई, संजय प्रताप राणा, शिवम कुशवाहा, प्रियांशु सक्सेना, सरबजीत, केसर, जानवी वर्मा, सचिन चंदेल गोपी आदि मौजूद रहे।
यात्रा का उद्देश्य छात्र एकता को सशक्त करना, राष्ट्रभक्ति की भावना का विकास करना तथा युवाओं को समाज निर्माण की दिशा में प्रेरित करना था। आयोजन में परिषद के कार्यकर्ताओं व स्थानीय युवाओं की भारी भागीदारी देखने को मिली।