26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

सपा सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक: 2027 में सपा सरकार बनाने का लिया संकल्प

Must read

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (SP) के सैनिक प्रकोष्ठ (Sainik Cell) की मासिक समीक्षा बैठक (monthly review meeting) लोहिया पुरम्, आवास विकास स्थित सपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के.के. यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव मौजूद रहे। संचालन महासचिव इलियास मंसूरी ने किया।

बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अमित यादव ने कहा कि भाजपा के मायावी लोगों से सावधान रहना होगा। के.के. यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी मेहनत से अपने-अपने बूथों पर काम करें और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद उमर खाँ, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अफजाल फारुकी ने भी संबोधित किया। फारुकी ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने रक्षामंत्री रहते हुए सैनिकों के लिए जो निर्णय लिए, उसी भावना से सेवानिवृत्त सैनिक सपा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने हर बूथ पर एक सैनिक की तैनाती का लक्ष्य रखने का आह्वान किया।

बैठक में अशोक कुमार, कश्मीर सिंह, बहादुर जाटव, सुशील कुमार, विवेक शर्मा, सर्वेश सिंह, शंभू दयाल, इस्तकार हुसैन, रामदास निगम, चांद मोहम्मद खां, उदय प्रताप सिंह, विनीत परमार, शिवशंकर शर्मा, मुजाहिद अंसारी, ईश्वर दयाल यादव, मुख्तार आलम, रामपाल सिंह यादव, शरीफ मंसूरी, दीक्षा शाक्य, ओमप्रकाश शर्मा, बीना शर्मा और महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता शाक्य समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
यह जानकारी सपा जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी राधेश्याम सविता ने दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article