कमालगंज (फर्रुखाबाद)। घरेलू कलह एक बार फिर आगजनी में तब्दील हो गई। थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते अपनी ही स्प्लेंडर बाइक में आग लगा दी। मामला तब और गंभीर हो गया जब उसके पिता ने थाने में तहरीर देकर बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रमोद कुमार ने थाने में तहरीर दी है कि उनका बेटा मोनू, जो कि अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है, वह आए दिन घर में विवाद करता है। विवाद के दौरान मोनू ने 30,000 रुपये नकद व दो सोने की अंगूठियां लेकर घर से निकल गया, और फिर अपनी स्प्लेंडर बाइक में आग लगा दी।
प्रमोद कुमार का आरोप है कि मोनू अपनी पत्नी के इशारे पर काम करता है और घर के बड़े-बुजुर्गों से दुर्व्यवहार करता है। उन्होंने थाना प्रभारी राजीव कुमार से बेटे के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित साक्ष्य मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।