23.2 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

खिमसेपुर चेयरमैन पर जानलेवा हमला: पांच नामजद, तीन अज्ञात पर मुकदमा

Must read

– दो आरोपी हिरासत में
– कुडियानी गांव के पास हुई वारदात, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद। खिमसेपुर चेयरमैन पुष्पराज सिंह और उनके साथी पर शुक्रवार शाम जानलेवा हमला कर दिया गया। यह घटना उस समय हुई जब चेयरमैन अपने सहयोगी अवनीश सिंह के साथ नीवकरोरी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में कुडियानी गांव के पास पहले से खड़े एक ट्रैक्टर को हटाने को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद मामला हिंसक हो गया।

पीड़ित अवनीश सिंह, निवासी हरसिंहपुर, ने थाना मोहम्मदाबाद में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि ट्रैक्टर चालक सुदेश यादव पुत्र भारत सिंह यादव से रास्ता खाली करने को कहा गया। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। वह किसी तरह जान बचाकर भागे और चेयरमैन पुष्पराज सिंह को जानकारी दी। तभी मौके पर सुदेश यादव के साथ जय सिंह, जयवीर यादव, तेजसिंह यादव (सभी पुत्र भारत सिंह यादव), बच्चू पुत्र तेजसिंह और तीन अन्य अज्ञात लोग वहां पहुंचे और लाठी-डंडों व लोहे की सरियों से हमला कर दिया।

हमले में अवनीश को चोटें आईं, जबकि चेयरमैन की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया। गाड़ी चालक सूझबूझ से वाहन को मौके से निकाल ले गया, जिससे बड़ी घटना टल गई।

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार दिलवाया। पुलिस ने सुदेश यादव समेत पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article