फर्रुखाबाद। राज्य सरकार की मुफ्त राशन वितरण योजना में कार्यरत कोटेदार अब अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार हैं। छह महीने से कमीशन नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों राशन डीलर 18 जुलाई को लखनऊ में खाद्य आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। यह आंदोलन आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप फेडरेशन के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है।
जिले के फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि फर्रुखाबाद से सैकड़ों कोटेदार इस आंदोलन में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मुफ्त राशन वितरण के बावजूद कोटेदारों को प्रति किलो 90 पैसे के हिसाब से मिलने वाला कमीशन कई महीनों से नहीं दिया गया है।
कोटेदारों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के बावजूद सरकार ने वर्षों से उनके कमीशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। ऊपर से कई महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें उनका वेतन या कमीशन नहीं मिल रहा, जिससे उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है।
आंदोलन की सफलता को लेकर संगठन की ओर से सक्रिय तैयारियां की जा रही हैं। जिले में कोटेदारों को एकजुट करने की जिम्मेदारी विभिन्न पदाधिकारियों को सौंपी गई है। संगठन की ओर से सभी कोटेदारों से अपील की गई है कि वे अपने हक की लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग लें और लखनऊ पहुंचकर सरकार को अपनी ताकत दिखाएं।
यह घेराव आंदोलन कोटेदारों के बढ़ते असंतोष और आर्थिक समस्याओं की झलक है, जिसे नजरअंदाज करना अब सरकार के लिए मुश्किल हो सकता है।