25 C
Lucknow
Thursday, November 20, 2025

सावन के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर शिवालयों में तैयारियां तेज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Must read

– प्रमुख शिवालयों में बैरिकेडिंग, पुलिस बल तैनात; अपरा काशी में शिवभक्ति का माहौल

फर्रुखाबाद। सावन मास के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर पूरे नगर में शिवमय वातावरण बन गया है। श्रद्धालु जहां भगवान शिव की भक्ति में लीन हैं, वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। नगर के सभी प्रमुख शिवालयों में रविवार को दिनभर तैयारियों का दौर चलता रहा।

पौराणिक मान्यता के अनुसार सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव पूजा का विशेष महत्व है। इसी परंपरा का निर्वहन करने के लिए सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शनों के लिए शिवालयों में उमड़ते हैं। ऐसे में नगर के महाभारतकालीन पंडाबाग मंदिर, महाकाल मंदिर, नागेश्वरनाथ, तामेश्वरनाथ, कोतवालेश्वरनाथ, कालेश्वर महादेव (कटरा नुनहाई), मोटे महादेव मंदिर और विश्रांत घाट स्थित शिव मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों पर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं।

सबसे अधिक भीड़ पांडेश्वरनाथ मंदिर में अनुमानित की जा रही है। यहां विशेष रूप से बैरिकेडिंग कर एक ओर से प्रवेश और दूसरी ओर से निकास की व्यवस्था की गई है ताकि भक्तों की भीड़ नियंत्रित रहे। महिला और पुरुष पुलिस बल को भारी संख्या में तैनात किया गया है।

सोमवार को शिवभक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे रोड सहित मंदिर मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। मंदिर मार्गों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीओ सिटी के निर्देशन में संचालित होगी, वहीं शहर कोतवाल की अगुवाई में पुलिस बल तैनात रहेगा।

शिवभक्तों की आस्था गंगा स्नान से भी जुड़ी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए गंगा तटों पर भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। गंगा घाटों पर पुलिस बल के साथ ही बचाव दलों को भी सक्रिय रखा गया है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।

नगर के शिवालयों की सजावट, सफाई और सुरक्षा इंतजामों के बीच पूरा फर्रुखाबाद शहर ‘अपरा काशी’ की संज्ञा को साकार करता नजर आ रहा है। भक्तों की आस्था, प्रशासन की सजगता और शिवमय माहौल ने सावन के पहले सोमवार की पूर्व संध्या को आध्यात्मिक रंगों से सराबोर कर दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article