32.2 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

दहेज प्रताड़ना का मामला: ससुराल वालों ने नवविवाहिता और उसकी बच्ची को पीटकर निकाला, FIR दर्ज

Must read

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मदनपुर चौकी अंतर्गत ग्राम नगला खानसिंह निवासी भुवनेन्द्र सिंह की पुत्री प्रिया ने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और बेटी के जन्म पर उत्पीड़न का संगीन मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसे बेटी जन्म देने की सजा देते हुए पिटाई कर घर से निकाल दिया, और अब बेटी के नाम पर एक लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं।

प्रिया का विवाह 23 जनवरी 2022 को कासगंज जिले के ग्राम नगला मानसिंह, थाना पटियाली निवासी सचिन सिंह चौहान के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ था। पीड़िता के पिता भुवनेन्द्र सिंह के अनुसार, विवाह पर कुल 10 लाख रुपये खर्च किए गए थे।

लेकिन कुछ समय बाद ही प्रिया को पति सचिन सिंह, ददिया सास उमा देवी, सास अनीता देवी, ससुर सतेन्द्र सिंह, ननद शालू और देवर आदेश व मुनेन्द्र द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। एक लाख रुपये नकद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी।

23 जनवरी 2024 को प्रिया ने बेटी अनन्या को जन्म दिया, जिसके बाद ससुरालीजन गुस्से में आगबबूला हो गए। उन्होंने प्रिया को “डायन” कहकर अपमानित किया और बेटी को बोझ बताकर घर से निकाल दिया।

प्रिया ने आरोप लगाया कि 4 जुलाई 2024 को सभी आरोपियों ने एकजुट होकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, उसे और उसकी बेटी को सिर्फ पहने हुए कपड़ों में घर से बाहर फेंक दिया, और गंदी-गंदी गालियां देते हुए धमकाया कि यदि दोबारा इस घर में कदम रखा तो अंजाम बुरा होगा।

साथ ही कहा गया कि अगर ससुराल में रहना है तो बेटी अनन्या के नाम पर एक लाख रुपये और एक बुलेट लेकर आना होगा।

पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह अपने मायके पहुंची और घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी। कई बार रिश्तेदारों और पंचायतों के माध्यम से समझौता कराने की कोशिश हुई, लेकिन ससुराल पक्ष ने विदा कराने से साफ इनकार कर दिया, और न ही कोई खर्चा देने को तैयार हैं।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने जानकारी दी कि पीड़िता की शिकायत पर पति समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article