30 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

मनरेगा में बड़ा खुलासा एक ही श्रमिक तीन कार्यस्थलों पर कर रहा काम

Must read

– व्यक्ति एक ही दिन में तीन स्थानों पर शारीरिक श्रम आखिर कैसे कर सकता एक बड़ी बात

सीतापुर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में एक गंभीर अनियमितता का खुलासा हुआ है। जिले के विभिन्न पंचायतों में हो रहे निर्माण एवं श्रम कार्यों की जांच के दौरान पाया गया कि एक ही श्रमिक का नाम एक ही दिन में तीन अलग-अलग कार्यस्थलों पर दर्ज किया गया है। यह खुलासा न केवल प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि एक संभावित वित्तीय घोटाले की ओर भी संकेत करता है। सूत्रों के अनुसार ब्लाक हरगांव की ग्राम पंचायत कटेसर में चल रहे मनरेगा कार्यों की सूची में श्रमिक एक ही तिथि पर तीनों जगह दर्ज पाया गया है। मजेदार बात यह है कि सभी कार्यस्थलों पर उसकी उपस्थिति भी दर्ज की गई। और वहीं सेम फोटो भी लगी है। और उसके भुगतान की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। यह तकनीकी रूप से असंभव है कि कोई व्यक्ति एक ही दिन में तीन स्थानों पर शारीरिक श्रम कर सके।

कुछ लोगों का आरोप है कि यह सिर्फ एक श्रमिक तक सीमित मामला नहीं है, बल्कि इस तरह की अनियमितताएं पूरे जिले या में फैली हो सकती हैं। मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार देने की बजाय, कुछ अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि फर्जी नामों से उपस्थिति दिखाकर सरकारी धन की बंदरबांट कर रहे हैं।

व्यक्ति एक ही दिन में तीन स्थानों पर शारीरिक श्रम आखिर कैसे कर सकता एक बड़ी बात

कटेसर में इन दिनों तीन कार्य चल रहे कार्य तिलंगा तालाब खुदाई कार्य पर 60 श्रमिकों की हाजरी लगाई जा रही वही दूसरा कार्य जीपी कटेसर में अमृत सरोवर का निर्माण पर 3 श्रमिक वही तीसरा कार्य जीपी में कटेसर में विद्यालय के किनारे वृक्षारोपड़ 3 श्रमिक वही ग्राम पंचायत में कटेसर विद्यालय निर्माण में 4 श्रमिक दर्शाए जा रहे बड़ा खेल रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक मिल कर बड़ा खेल खेल रहे है । आखिर अधिकारी कब इस मामले का संज्ञान लेगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article