कायमगंज (फर्रुखाबाद)। जिले के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के जहानपुर गांव से एक बड़े धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि फतेहगढ़ ग्वालटोली निवासी एक मुस्लिम युवक ने कायमगंज की हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर अपने फूफा के घर ले जाकर मौलवी बुलाकर मस्जिद में निकाह कर लिया।
निकाह के बाद मुस्लिम युवक के फूफा ने ग्रामीणों में लड्डू बांटे, लेकिन जब गांव के हिंदू लोगों को युवती के धर्मांतरण की जानकारी मिली तो हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।
सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर मौलवी को पकड़ लिया, लेकिन भनक लगते ही युवक के फूफा ने युवक-युवती को गांव से भागने में मदद की। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
हिंदू संगठनों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
फिलहाल युवक-युवती फरार हैं और पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। गांव में तनाव का माहौल है, इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।