– धार्मिक आस्था और नियमों के बीच टकराव, हरिद्वार पुलिस का सख्त संदेश – “मनमानी बर्दाश्त नहीं”
– यातायात घंटों रहा बाधित
हरिद्वार (उत्तराखंड)। सावन माह में जल लेने हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियों और पुलिस के बीच रविवार को भारी टकराव हो गया। मामला उस समय बिगड़ा जब पुलिस ने कांवड़ियों को निर्धारित रूट गंगनहर पटरी मार्ग से वापस भेजना चाहा, लेकिन कांवड़िए दिल्ली–देहरादून हाईवे से जाने की जिद पर अड़ गए।
कांवड़ियों ने गुस्से में आकर गंगाजल की बाल्टियां हाईवे पर रख दीं और सड़क जाम कर दी, जिससे लंबा जाम लग गया और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जैसे ही स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने लगी, हरिद्वार पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने हाईवे से कांवड़ियों को खदेड़ा और मार्ग को खाली कराया। इस दौरान कुछ कांवड़िए घायल भी हुए, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया कि –
“धार्मिक यात्रा का सम्मान है, स्वागत है, लेकिन अगर कोई नियमों की अनदेखी करेगा, मनमानी करेगा और अराजकता फैलाएगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
कांवड़ियों का कहना था कि गंगनहर पटरी की तुलना में हाईवे से जाना उनके लिए आसान और जल्दी है, इसलिए वे उसी मार्ग से जाना चाहते थे। लेकिन प्रशासन का कहना है कि भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों से अलग-अलग रूट प्लान बनाए गए हैं, जिनका पालन सभी को करना जरूरी है।
लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने हाईवे को साफ कराया और ट्रैफिक सुचारु कराया गया। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।