25 C
Lucknow
Tuesday, September 16, 2025

मौरंग से लदे बेलगाम ट्रक ने राहगीर को रौंदा, दर्दनाक मौत

Must read

– पुलिस और पत्रकार के बीच हुआ विवाद

– हरदोई रोड पर हुआ हादसा, मृतक घंटों तक ट्रक के पहियों में फंसा रहा, क्रेन से निकाला गया शव

लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज चौकी अंतर्गत हरदोई रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब मौरंग से लदा एक बेलगाम हैवी ट्रक एक राहगीर को रौंदते हुए निकल गया। यह दर्दनाक हादसा बजाज शोरूम के सामने हुआ, जिसमें ट्रक को बैक करते वक्त पीछे खड़े युवक की मौत हो गई। ट्रक के भारी पहियों के बीच फंसा शव घंटों तक निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक के नीचे फंसे शव को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई, लेकिन ट्रक की भारी लोडिंग के कारण उसे उठाने में क्रेन ऑपरेटर को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

घटनास्थल पर कवरेज के लिए पहुंचे एक स्थानीय पत्रकार को ठाकुरगंज थाने के एक पुलिसकर्मी ने वीडियो कवरेज से रोकने की कोशिश की। जब पत्रकार ने उनसे बैच नंबर के बारे में सवाल किया तो पहले तो वह दरोगा जी बिना बैच के नजर आए, लेकिन पत्रकार के टोकने पर उन्होंने जल्दी से बैच लगाकर अपनी पहचान जाहिर की।

यह व्यवहार पत्रकारिता की स्वतंत्रता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस की कार्यशैली से ऐसा लग रहा था मानो वह मामले को दबाने की कोशिश कर रही हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article