24.9 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में शातिर गोकश इब्राहिम घायल होकर गिरफ्तार, तमंचा बाइक बरामद

Must read

फर्रुखाबाद | (कंपिल) थाना कंपिल पुलिस एवं एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने बीती रात ग्राम बरखेड़ा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात गोकश इब्राहिम को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और सक्रियता का परिणाम रही।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस की टीम रात्रि में अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। संदेह होते ही दोनों बाइक सवारों ने पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जान की परवाह किए बिना पुलिस ने साहसिक जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

घायल बदमाश की पहचान थाना शमशाबाद क्षेत्र के शातिर गोकश इब्राहिम के रूप में हुई है, जो पहले से ही गौकशी के कई मामलों में वांछित था। घायल अवस्था में उसे तुरंत लोहिया अस्पताल रेफर कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मौके से एक तमंचा, कारतूस का खोखा और बाइक बरामद की गई है। फरार आरोपी की पहचान नसीम के रूप में हुई है, जो थाना शमशाबाद क्षेत्र में गौकशी के एक अन्य मुकदमे में भी वांछित है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

इस मुठभेड़ में थाना अध्यक्ष कंपिल कपिल विश्वनाथ आर्य, एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी, उपनिरीक्षक राजेश राय समेत पूरी टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस की इस तत्परता और बहादुरी से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article