– परिजनों ने युवक पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप
कन्नौज/एटा: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में भर्ती होकर प्रशिक्षण ले रही महिला सिपाही (Trainee female constable) रानू जादौन ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। उसका शव कन्नौज पुलिस लाइन स्थित छात्रावास के बाथरूम में दुपट्टे के फंदे से लटका (hanging) मिला। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया। 23 वर्षीय रानू एटा जिले के जलेसर कस्बे के इसौली चौराहे पर रहने वाले श्यामवीर सिंह की पुत्री थी। वह हाल ही में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर चयनित हुई थी और कन्नौज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी।
परिजनों के अनुसार वह पढ़ाई में तेज थी और यूपीएससी, आयकर विभाग व एसआई भर्ती जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शामिल हो चुकी थी। शनिवार सुबह वह अन्य महिला सिपाहियों के साथ परेड में शामिल हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद तबीयत खराब होने की बात कहकर छात्रावास लौट आई। दोपहर में जब उसकी रूममेट आरक्षी शिवानी जादौन कमरे पर पहुंची तो बाथरूम में उसका शव फंदे से लटका मिला। उसने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, तिर्वा सीओ डॉ. प्रियंका वाजपेयी और सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतरवाकर जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। घटनास्थल से कुछ दस्तावेज और मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
रानू की मौत की सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज पहुंचे। मृतका के पिता श्यामवीर सिंह ने एक युवक पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि रानू प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलता को लेकर कुछ समय से तनाव में थी, लेकिन किसी युवक से मानसिक प्रताड़ना की बात भी सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।