गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर ‘संदेश यात्रा’ का किया स्वागत, बलरामपुर की बड़ी कार्रवाई का किया जिक्र
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अवैध धर्मांतरण (Illegal conversion) के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि यह देश और समाज के खिलाफ एक गहरी साजिश है, जिसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार (state government) ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई कर रही है और आगे भी करेगी।
मुख्यमंत्री योगी शनिवार को अपने सरकारी आवास पर गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर आयोजित ‘संदेश यात्रा’ के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने अवैध धर्मांतरण को लेकर तीखा संदेश देते हुए कहा, “कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के सांस्कृतिक स्वरूप और धार्मिक सौहार्द को नष्ट करने की साजिश कर रही हैं। यह समाज को तोड़ने का प्रयास है।” उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को लालच और भय दिखाकर धर्मांतरण के लिए बाध्य किया जा रहा है, जो संविधान और सामाजिक समरसता दोनों के खिलाफ है।
सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में बलरामपुर में एक बड़ी कार्रवाई की गई, जहां विदेशों से फंडिंग प्राप्त कर अवैध धर्मांतरण कराने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। जांच में पाया गया कि 40 से अधिक बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है, जिसमें धर्मांतरण के लिए बाकायदा “रेट तय” किए गए थे। मुख्यमंत्री ने इसे देश की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘संदेश यात्रा’ का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यह यात्रा लखनऊ से शुरू होकर कानपुर, इटावा, आगरा होते हुए दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा तक जाएगी। योगी ने कहा कि यह यात्रा गुरु तेग बहादुर के बलिदान और शहादत की प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने मुग़ल शासक औरंगज़ेब के अत्याचारों की चर्चा करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी और कभी अपने धर्म से विचलित नहीं हुए। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर आयोजकों द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।