शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शमशाबाद थाने (PS Shamshabad) में आयोजित थाना समाधान दिवस में राजस्व से जुड़ी कुल 11 शिकायतें (complaints) प्राप्त हुईं। इनमें से तीन का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष के लिए विभागीय अधिकारियों (departmental officers) की टीम गठित की गई है।
सीओ कायमगंज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भूमि विवाद, दाखिल-खारिज और अवैध कब्जे जैसे मामले प्रमुख रहे। प्रशासन ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।