29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

श्रावण मास और त्योहारों को लेकर पुलिस का पैदल गश्त

Must read

फर्रुखाबाद: आगामी त्योहारों व श्रावण मास (Shravan month) के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था (Law and order) बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी (सिटी) ऐश्वर्या उपाध्याय और थाना मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक बलराज भाटी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त (Police patrolling) की गई।

पुलिस अधिकारियों ने गश्त के दौरान स्थानीय दुकानदारों से संवाद कर त्योहारों के दौरान सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान भीड़-प्रवेश वाले इलाकों में यातायात व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।

पुलिस का यह पैदल गश्त अभियान नागरिकों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article