बिल्हौर, कानपुर नगर: प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के खिलाफ समाजवादी पार्टी (SP) ने विरोध तेज कर दिया है। शनिवार को ग्राम पंचायत महिगवा में जब उच्च प्राथमिक विद्यालय (upper primary school) के बंद किए जाने की सूचना मिली, तो सपा नेत्री रचना सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचीं और स्कूल बंदी का जोरदार विरोध दर्ज कराया।
“शिक्षा का अधिकार छीनने नहीं देंगे” – रचना सिंह विद्यालय गेट पर उपस्थित ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा नेत्री रचना सिंह ने कहा,
“BJP सरकार द्वारा उत्तर प्रदे में 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने की जो साजिश रची जा रही है, उसके खिलाफ हमारी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। हम एक भी स्कूल बंद नहीं होने देंगे। यह सिर्फ़ मांग नहीं, बल्कि एक आंदोलन है।”
उन्होंने आगे कहा,
“जब एक बच्चा पढ़ता है, तब वह केवल खुद नहीं, बल्कि पूरे देश का भविष्य गढ़ता है। शिक्षा का अधिकार छीनना देश के भविष्य से खिलवाड़ है।”
विरोध में जुटे सपा कार्यकर्ता
स्कूल बंदी के खिलाफ इस प्रदर्शन में सपा ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कटियार, अंशुमान यादव, लोकेश अवस्थी, शशिकांत पाल और रजनीश कटियार भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में स्कूलों को बंद किए जाने की नीति की आलोचना करते हुए इसे गरीब और ग्रामीण बच्चों के भविष्य पर कुठाराघात बताया।
स्थानीय लोगों में नाराज़गी
विद्यालय बंद होने की खबर से ग्रामवासियों में भी भारी नाराज़गी देखी गई। कई अभिभावकों ने कहा कि पास में कोई दूसरा स्कूल नहीं है और इससे उनके बच्चों की शिक्षा बाधित होगी। ग्रामीणों ने भी समाजवादी पार्टी के इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए स्कूल को चालू रखने की मांग की।
सपा नेत्री ने बताया कि यह अभियान सिर्फ महिगवा तक सीमित नहीं रहेगा। पार्टी पूरे प्रदेश में ऐसे बंद किए जा रहे स्कूलों को लेकर जनजागरण और जनआंदोलन करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो सपा इसका कड़ा जवाब देगी।