मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): एक किसान के खेत (field) में मूंगफली की कटाई (harvesting peanuts) के दौरान हुए विवाद में गाली-गलौज और फिर लाठी-डंडों से मारपीट की घटना सामने आई है। घटना में किसान के सिर में गंभीर चोट (head injury) आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम बलरामपुर निवासी अनुराग पुत्र अरविंद राजपूत ने बताया कि 11 जुलाई 2025 को शाम 4:30 बजे वह अपने खेत में मूंगफली की कटाई करवा रहा था। तभी गांव के ही कर्मवीर पुत्र मुक्खी लाला ने खेत में आकर कटाई का विरोध किया और बिना वजह गाली-गलौज शुरू कर दी। जब अनुराग ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने लात-घूंसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में अनुराग के सिर पर गंभीर चोट आई। ग्रामीणों की मदद से उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।