मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बलिया निवासी एक युवक के साथ जान से मारने की धमकी (threatened) देने और उसके बाद मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक हिमांशु ने थाना पुलिस (police) को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 4 जुलाई 2025 को वह जहानगंज से अपने घर लौट रहा था, तभी भरतामऊ चौराहे पर उसे धमकी दी गई।
हिमांशु का कहना है कि भरतामऊ चौराहे पर थाना जहानगंज निवासी लविश उर्फ गोपी पुत्र बलवीर सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जब हिमांशु ने धमकी का कारण पूछा, तो आरोपी बौखला गया और उसे माँ-बहन की गंदी गालियाँ देते हुए लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस हमले से पीड़ित मानसिक रूप से भी आहत हुआ।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है और निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।