– विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ। विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के अवसर पर राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु स्टेट रेफरल हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग तथा लखनऊ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनी सोसाइटी (LAGS) के संयुक्त तत्वावधान में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “युवाओं को स्वस्थ परिवार के लिए सशक्त बनाना” रही।
संस्थान के निदेशक प्रो. सी.एम. सिंह ने जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभाव, परिवार नियोजन की आवश्यकता तथा सुरक्षित मातृत्व देखभाल के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने ऐसे जनहित कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की प्रेरणा भी दी।
LAGS सेक्रेटरी डॉ. सीमा महरोत्रा ने परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी दी और इनके महत्व पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह ने महिला एवं पुरुष दोनों की भागीदारी को परिवार नियोजन के लिए आवश्यक बताया। उनके नेतृत्व में विभाग के सभी संकाय सदस्य, रेजीडेंट डॉक्टर और स्टाफ ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में जागरूकता के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर लगभग 500 महिलाओं और उनके परिवारजनों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. श्रीकेष सिंह (एम.एस., आर.पी.जी.), डॉ. देवयानी, डॉ. नीति सिंह, डॉ. नमिता दोहरे, डॉ. दीपमाला मोदी, डॉ. विशि रावत, डॉ. शालिनी वी. सिंह समेत रेजीडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।