मंजू टंडन ढाल के पास हादसा, नगर निगम की टीम मौके पर जुटी
लखनऊ | (यूथ इंडिया) राजधानी लखनऊ में मानसून की भारी बारिश एक बार फिर आफत बनकर बरसी। ठाकुरगंज क्षेत्र के मंजू टंडन ढाल के पास सोमवार को जलभराव के चलते एक युवक नाले में बह गया। चश्मदीदों के मुताबिक युवक भारी बारिश में सड़क पार कर रहा था तभी पानी के तेज बहाव में संतुलन खोकर नाले में जा गिरा।
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंच गई है। नाले की गहराई और तेज बहाव के कारण युवक की तलाश में कठिनाई आ रही है।
स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि नाले के आसपास कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा रेलिंग नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ।
लोगों का कहना है कि हर साल मानसून में इस जगह जलभराव होता है लेकिन नगर निगम की कोई तैयारी नहीं रहती।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने और नाले के दोनों छोर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।