28.9 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

अवैध निर्माण पर एलडीए की बड़ी कार्रवाई, 9 प्लॉटिंग ध्वस्त, 4 व्यवसायिक भवन सील

Must read

– गोसाईगंज, बीकेटी, काकोरी और अलीगंज सहित कई क्षेत्रों में चला बुलडोजर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने अवैध निर्माण के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। एलडीए वीसी के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने गोसाईगंज, बीकेटी, काकोरी, अलीगंज और कृष्णनगर क्षेत्रों में दबिश देकर 9 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर दीं, साथ ही चार बड़े अवैध व्यवसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया।
प्राधिकरण की टीम ने चेतावनी के बावजूद नियमों की अनदेखी कर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर बुलडोजर चलाया और मौके पर मौजूद लोगों को हटाकर निर्माण तोड़ा।

एलडीए के अधिकारियों के अनुसार, ये निर्माण बिना जरूरी अनुमति और ले-आउट पास कराए किए जा रहे थे, जो प्राधिकरण की नीतियों और नगर नियोजन मानकों का उल्लंघन है।

वहीं, अलीगंज और कृष्णनगर क्षेत्र में बिना नक्शा पास कर बनाए जा रहे व्यवसायिक निर्माणों को सील किया गया।

एलडीए ने कहा है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और आमजन से अपील की कि किसी भी जमीन या निर्माण से पहले पूरी वैधता की जानकारी जरूर लें।

एलडीए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि अवैध निर्माण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और इसके लिए क्षेत्रीय अभियंताओं और प्रवर्तन दलों को लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article