– सीतापुर में कानून के रक्षक पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सीतापुर: प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता का गुस्सा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सीतापुर जनपद से सामने आया है, जहां एक पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) श्रीनिवास पांडेय पर 15,000 रुपये रिश्वत लेकर भी कार्यवाही न करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़ित का आरोप है कि उसने अपनी समस्या के समाधान हेतु दरोगा को रुपये दिए थे, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी न तो कोई कार्यवाही हुई और न ही उसे न्याय मिला। जब पीड़ित ने कई बार अनुरोध किया, तो दरोगा जी टालमटोल करते रहे।
आख़िरकार, न्याय की उम्मीद हार चुके युवक ने खुद सड़क पर दरोगा श्रीनिवास पांडेय को रोक लिया और उनकी बाइक जब्त कर ली। युवक ने सरेआम कहा – “पहले मेरे 15,000 रुपये वापस दो, फिर अपनी बाइक ले जाना।
घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों में इस घटना को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं – एक पक्ष जहां पीड़ित के साहस की सराहना कर रहा है, वहीं दूसरा पक्ष पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रहा है।
घटना को लेकर अभी तक जिला प्रशासन या पुलिस विभाग की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। अगर पीड़ित के आरोप सही साबित होते हैं, तो यह कानून व्यवस्था और पुलिस की ईमानदारी पर एक बड़ा धब्बा होगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आम जनता की शिकायतों पर रिश्वत लेने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जाएगी, तो जनता का भरोसा तंत्र पर से पूरी तरह उठ जाएगा। ऐसे में विभाग को तत्काल निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।