मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़ितों ने थाने में दी तहरीर
फर्रुखाबाद। जिले के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर रविवार को एक परिवार पर दबंगों ने जमकर हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित परिवार कार से थाना जहानगंज जा रहा था और रास्ते में एक दुकान पर रुककर सामान ले रहा था।
इसी दौरान अचानक 6 से अधिक दबंग मौके पर पहुंचे और परिवार पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसे देख आसपास के दुकानदार डर के मारे मौके से फरार हो गए।
घटना में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मारपीट की यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित पक्ष ने मामले की जानकारी थाना मोहम्मदाबाद पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दबंगई और ज़मीन विवाद को लेकर ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन प्रशासनिक सख्ती का अभाव दिखाई दे रहा है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में भय का माहौल है।