28.9 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

गुरु ग्रंथ साहिब जी का भव्य आगमन, CM आवास पर कीर्तन का आयोजन

Must read

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर ‘संदेश यात्रा’ का हुआ शुभारंभ

लखनऊ। सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर ‘गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा’ का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस पावन अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी का आगमन मुख्यमंत्री आवास पर हुआ, जहां श्रद्धापूर्वक कीर्तन और अरदास का आयोजन किया गया।

इस विशेष मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं अपने सिर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी को श्रद्धापूर्वक उठाकर यात्रा की अगुवाई की। यात्रा का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, मानवता और धर्म रक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।

यह पवित्र यात्रा लखनऊ के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, नाका हिंडोला से प्रारंभ होकर दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब, चांदनी चौक तक जाएगी। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संगत और धार्मिक गुरुओं ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान न सिर्फ सिख समाज बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज को सत्य, सेवा और सहिष्णुता का मार्ग दिखाया।

कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन, लंगर सेवा और विभिन्न धार्मिक आयोजन भी किए गए। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे।

यह संदेश यात्रा पूरे देश में धार्मिक सौहार्द और एकता का प्रतीक बन रही है, और इसके माध्यम से गुरु परंपरा की गरिमा को स्मरण किया जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article