– फर्रुखाबाद के चार यात्री घायल, छिबरामऊ पूर्वी बाईपास पर हुआ विवाद
कन्नौज। जिले के छिबरामऊ पूर्वी बाईपास पर शनिवार को प्राइवेट बस संचालकों की गुंडई का मामला सामने आया है। ज्यादा किराया वसूलने की कोशिश पर यात्रियों के विरोध करने पर बस संचालकों ने अपने साथियों को बुलाकर सवारियों के साथ जमकर मारपीट की।
इस हमले में पानीपत जा रहे फर्रुखाबाद निवासी चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मारपीट करने वाले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस चालक जबरन अधिक किराए पर यात्रियों को बस में चढ़ा रहे थे। यात्रियों द्वारा विरोध किए जाने पर बहस बढ़ गई और देखते ही देखते विवाद हिंसा में बदल गया।
घटना के बाद पीड़ित यात्रियों ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। छिबरामऊ पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय यात्रियों और राहगीरों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बाईपास पर प्राइवेट बस संचालकों द्वारा आए दिन गुंडई और मनमाने ढंग से वसूली की जाती है, लेकिन प्रशासन की कोई सख्त कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।