– CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, आरोपियों की तलाश जारी
लखनऊ। राजधानी के चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित नक्खास चौराहे पर शनिवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। हालात तब और बिगड़ गए जब मारपीट के बाद फायरिंग की भी सूचना मिली। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही चौक पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि फायरिंग और मारपीट में शामिल आरोपियों की पहचान की जा सके।
फिलहाल पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है और संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। चौक कोतवाली के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।