अल्मोड़ा: उत्तरा खंड के अलग अलग जगह से अक्सर लैंडस्लाइड (landslide) की खबर सामने आती रहती है। इस बार अल्मोड़ा (Almora) के लक्ष्मेश्वर बाईपास (Lakshmeshwar Bypass) के पास से लैंडस्लाइड जानकारी सामने आ रही है। लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास शुक्रवार की दोपहर पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया, शुक्र है कि इस दौरान वहां पर कोई वाहन नहीं था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। अचानक गिरे मलवे से लोगों में डर का माहौल है।
लक्ष्मेश्वेर क्षेत्र के लोगों में शुक्रवार को डर का माहौल बन गया जब लक्ष्मेश्वर तिराहे पर एक मकान के बगल की ऊंची पहाड़ी से पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस हादसे के कारण इलाके में धुंध छा गई। इस घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम के पार्षद अमित साह मोनू सहित तुरंत आपदा कंट्रोल को दी। इसके बाद मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम पहुंची और जेसीबी से सड़क से मलवा हटाया गया।
खबरों के मुताबिक, आपदा क्षेत्र में जेसीबी से सड़क से मलबा साफ करने का कार्य किया जा रहा है। उधर, पार्षद अमित शाह ने लोगों से मानसून सीजन में सुरक्षित रहने की अपील करते हुए जिला प्रशासन से मानसून सीजन में एक जेसीबी नगर क्षेत्र के लिए रिजर्व रखने की मांग की है।