वाराणसी: महादेव की नगरी कहे जाने वाले वाराणसी (Varanasi) में सावन महीने के शुरू होने के एक दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Congress state president) अजय राय की मुसीबत बढ़ गई। वाराणसी अजय राय के नेतृत्व में कैंट से दशाश्वमेध घाट तक लभभग पांच किलोमीटर तक पोल-खोल यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के कारण जाम लगने के आरोप में पुलिस ने अजय राय समेत 50 लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed) कर दिया है। इसकी खबर लगते ही कांग्रेसी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए।
अजय राय ने कहा कि योगी-मोदी की सरकार अपने तथाकथित विकास की पोल खुलने से परेशान है इसलिए हमे रोकने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कैंट स्टेशन के पास नाइट बाजार के दुकानदारों से मुलाकात करके कांवड़ियों के लिए बनाए गए शिविर में पहुंचे। यहां पर पानी, बिजली एवं गर्मी से निजात दिलाने के लिए व्यवस्था न होने पर समर्थकों के साथ लोगों को पानी बांटा।
अजय राय ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सरकार की पोल खोलने के लिए पदयात्रा निकाली, जिसमे जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल एवं महानगर राघवेंद्र चौबे सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी की सरकार को आइने में अपना चेहरा अच्छा नहीं लगता वो चाहे जितना भी अन्याय कर ले, पर तथ्यों से बहुत डरती है। आइना दिखाया गया, झूठ को उजागर किया गया और जब झूठे विकास की पोल खोली गयी तो सरकार ने मुकदमा दर्ज करा दिया गया।