– ईओडब्ल्यू की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) की जून माह (June month) की प्रगति एवं प्रदर्शन समीक्षा बैठक में राज्य के सातों सेक्टरों द्वारा जून 2025 में प्राप्त लक्ष्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य (excellent work) करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों (officers) को सम्मानित किया गया, वहीं लापरवाही बरतने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की बैठक के दौरान विशेष प्रकोष्ठ सेक्टर के प्रभारी, हफीजुर्रहमान, आईपीएस को सर्वश्रेष्ठ सेक्टर प्रभारी का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी क्रम में मुख्यालय सेक्टर के निरीक्षक प्रवीण सिंह को सर्वश्रेष्ठ विवेचक के रूप में सम्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विवेचना में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए।
उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराधों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए और प्रत्येक प्रकरण में समयबद्ध, निष्पक्ष एवं साक्ष्य-आधारित जांच सुनिश्चित हो। संगठन में ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं परिणाम आधारित कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि शिथिलता अथवा लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में वाराणसी सेक्टर में तैनात निरीक्षक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को जांच, विवेचना एवं अनुवर्ती कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।