किदवई नगर, शिवाजी नगर और सिकन्दरपुर के निवासी शामिल
फर्रुखाबाद, मोहम्मदाबाद: थाना मोहम्मदाबाद पुलिस (Mohammadabad Police) ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में नौ व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चालान (challaned) प्रस्तुत किया है। इन सभी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170/126/135 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों के नाम व पते इस प्रकार हैं:
1. महेश चन्द्र, पुत्र इतवारी लाल, उम्र 55 वर्ष
2. देवकी, पत्नी महेश चन्द्र, उम्र 50 वर्ष
3. मीना, पत्नी राजेश, उम्र 42 वर्ष
(उपरोक्त तीनों अभियुक्त ग्राम किदवई नगर, थाना मोहम्मदाबाद के निवासी हैं)
4. अदनान, पुत्र इसरत, उम्र 20 वर्ष
5. काजल, पुत्री इसरत, उम्र 19 वर्ष
6. हिना, पुत्री इसरत, उम्र 24 वर्ष
(तीनों अभियुक्त शिवाजी नगर, थाना मोहम्मदाबाद के निवासी हैं)
7. दिपेन्द्र, पुत्र ओमवीर, उम्र 22 वर्ष
8. अरूण, पुत्र ओमप्रकाश, उम्र 42 वर्ष
9. पुष्पेन्द्र, पुत्र ओमसरन, उम्र 25 वर्ष
(उपरोक्त अभियुक्त ग्राम सिकन्दरपुर, थाना मोहम्मदाबाद के निवासी हैं)
इन अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय स्तर पर शांति भंग करने वाली गतिविधियों में भाग लिया, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था प्रभावित हुई। पुलिस ने आवश्यक जांच के बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया है।
थानाध्यक्ष मोहम्मदाबाद ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस आमजन से भी सहयोग की अपील कर रही है, ताकि शांति व सौहार्द का वातावरण बना रहे।