हरदोई: जमीनी विवाद (land dispute) में गुरुवार की रात परिवार के ही लोगों ने एक युवक की हत्या (murdered) कर दी। युवक की शादी नहीं हुई थी, उसके चचेरे भाई उसकी जमीन कब्जा (land grab) करना चाहते थे और उसी को लेकर चल रही रंजिश में उन लोगों ने हत्या कर दी। सांडी थाना क्षेत्र के लाहौरीपुरवा निवासी नारेंद्र खेतीबाड़ी करते थे। उनकी चचेरे भाई शिशुपाल से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी, कई बार विवाद भी हो चुका था। गुरुवार की देर शाम नारेंद्र दहरझील के पास स्थित मजार पर गए थे।
रात में वहीं से वापस लौट रहे थे। गांव से कुछ पहले ही रास्ते में उसके चचेरे भाई शिशुपाल मिल गए और उनके बीच कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद शिशुपाल के पुत्र सोनू और अंकित के साथ ही रामविलास और उनके पुत्र विपिन आ गए। बताते हैं कि पहले उन लोगों ने नारेंद्र के ऊपर पत्थर चलाए। उसके घायल हो जाने पर भाला घोंप दिया और वह लोग मौके से भाग गए।
नारेंद्र के भतीजे सुमित ने बताया कि जानकारी मिलने पर चाचा (नारेंद्र) को उपचार के लिए सांडी सीएचसी लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।