28.2 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

फिरोजाबाद में हादसा, कार ने मारी भीषड़ टक्कर, पति की मौत, पत्नी और बेटा घायल

Must read

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में तेज रफ्तार के कहर से बड़े हादसे (Accident) की खबर सामने आ रही है। तेज रफ्तार में दौड़ती आ रही कार (car) ने बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चे को भीषड़ ठोकर मार दी। यह हादसा इतना भीषड़ था कि बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल (injured) हो गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही हादसे का शिकार हुए युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला उदी का रहने वाले राजवीर उर्फ पप्पू कुमार अपनी पत्नी और 4 साल के बेटे के साथ साले की बेटी की गोद भराई की रस्म में शामिल होकर रात के समय घर लौट रहे थे तभी होटल पैराडोर के सामने तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। हादसा इतना भीषड़ था कि बाइक सवार कई फिट दूर जा गिरा।

खबरों के मुताबिक, जिस कार यह हादसा हुआ वह कार में हादसे खाईं में पलट गई। आसपास के लोगो ने मौके पर पहुंच कर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजवीर उर्फ पप्पू कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही मृतक राजवीर की पत्नी और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं कार सवार 3 महिलाएं और 2 पुरुष भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article