34.6 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

गुरु ब्रह्मा गुरू विष्णु गुरू देवो माहेश्वरा… आश्रम व मंदिरो में धूमधाम से मनाई गई गुरुपूर्णिमा

Must read

गुड़गांवा देवी मंदिर में गुरु द्रोणाचार्य का भक्तो ने पूजन कर उन्हें नमन किया।कई दर्जन भक्त मंदिर में मौजूद रहे।पांचाल घाट स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम में स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी से गुरु पूर्णिमा पर दीक्षा ली और हजारों भक्तो ने स्वामी जी को आश्रम जाकर नमन किया।गुरू ओंकारनाथ ब्रह्मचारी,मौनीबाबा को भी भक्तो ने आश्रम में नमन किया।पूरे दिन भंडारे में हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।

सांसद मुकेश राजपूत उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती राजपूत,विमलेश मिश्रा,सौरभ मिश्रा सहित हजारों भक्त दुर्वासा ऋषि आश्रम पहुंचे।नरकसा स्थित रिद्धि सिद्धि गेस्ट हाउस में संत आशाराम बापूजी की गुरुपूर्णिमा पर भक्तो उन्हें नमन किया।

सुबह गुरूजी का पादुका पूजन,मानस पूजन व जाप भक्तो ने किया।पूज्य बापूजी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भक्तों ने हवन पूजन किया जिसे पंडित निर्दोष अग्निहोत्री ने संपन्न कराया।सत्संग में भजन संकीर्तन भक्तो ने प्रस्तुत किया। अंत में बापूजी के भक्तो ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया।

अध्यक्ष शशि कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव,सचिव संदीप कुमार सिंह,राजेश पांडेय, तारा श्रीवास्तव,मीनाक्षी सिंह,उर्मिला कटियार,मंगला कटियार,शालू,सुनील,अविनाश,गणेश ने व्यवस्था देखी।महाकाल मंदिर में प्रमुख महंत साध्वी सुश्री अर्चना दीक्षित ने बड़े गुरूजी कृष्णबहादुर अस्थाना एवं छोटे गुरूजी मुनि अलौकिक महाराज का पूजन कर सभी के लिए मंगल कामना की।सत्संग में भक्तो ने भजन प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात भंडारे में सर्वप्रथम कन्याओं को भोजन कराया,फिर सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्था में देवीराम,सुमित,दीपक,रामौतार,बालकृष्ण,विजय,अजीत ने व्यवस्था देखी।बालाजी संत राकेश के कादरी गेट स्थित बालाजी मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article