- पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
- थाना अमृतपुर में तैनात था मृतक, मोबाइल लेने घर जाते समय हुआ हादसा
फर्रुखाबाद/अमृतपुर। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। गुरुवार को थाना अमृतपुर में तैनात एक बाइक सवार फॉलोअर की तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है, वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने डीसीएम को राजपुर के निकट पकड़ लिया है।
मृतक की पहचान रमेश (25 वर्ष), पुत्र ब्रजकिशोर, निवासी ग्राम लीलापुर, थाना अमृतपुर के रूप में हुई है। रमेश थाना अमृतपुर में फॉलोअर के पद पर कार्यरत था। गुरुवार दोपहर वह अपनी बाइक से घर जा रहा था ताकि अपना मोबाइल ले सके।
जैसे ही वह ग्राम हरसिंहपुर स्थित काली मंदिर के पास पहुंचा, फर्रुखाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा उसे सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोनू शाक्य मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने बाइक को टक्कर मारकर भाग रही डीसीएम को राजपुर के पास दौड़ाकर पकड़ लिया है।
थानाध्यक्ष मोनू शाक्य ने बताया कि, “मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”
रमेश की पत्नी मालती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में ग़म का माहौल है