कमालगंज। थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक परिवार के घर चोरों ने घुसकर बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने नगदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं, परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया।
घटना शेखपुर गांव निवासी भारत सिंह के घर की है। देर रात चोर छत के सहारे घर में घुसे और कमरे में रखे बक्से से नगदी पार कर दी। इस दौरान घर में सो रही भारत सिंह की पत्नी राजेश्वरी देवी के कानों से कुंडल और पैरों से तोड़ियां तक उतार ली गईं। चोरों ने महिला को कमरे से बाहर खींच कर फेंक दिया।
शुक्रवार सुबह जब पड़ोसियों ने महिला को घर के बाहर बेसुध पड़े देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत घर के अंदर जाकर बेटी सलोनी को उठाया और अन्य परिजनों को जगाया।
परिजन गंभीर हालत में राजेश्वरी देवी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज पहुंचे, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दरोगा जगदीश प्रसाद मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
गांव में इस सनसनीखेज वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश तेज कर दी है।