अमृतपुर। थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव निवासी 40 वर्षीय महेश की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह अमृतपुर थाने में रसोइया के तौर पर कार्यरत थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी हरसिंहपुर चौराहे के पास उनकी किसी वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान ही महेश की मौत हो गई। इस दुर्घटना से गांव में शोक की लहर है, वहीं अमृतपुर थाने के स्टाफ में भी उनके निधन की खबर से गहरा दुख व्याप्त है।
महेश कई वर्षों से थाने में भोजन बनाने का कार्य कर रहे थे और अपनी सरलता व मेहनत के लिए जाने जाते थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है।