कनाडा: कनाडा से बड़ी खबर आ रही है कि, यहां पर भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के cafe पर फायरिंग (firing) की गई है। इस घटना की खबर से एजेंसियों के होश उड़ गए है। कनाडा में अभी कुछ दिनों पहले ही उनके कैफे का उद्घाटन हुआ था और आज फायरिंग की खबर आने से लोग हैरान हो गए है। इस फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे हमलावर कार से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग दिख रहे है।
जानकारी के मुताबिक, पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर उन्होंने कनाडा में एक शानदार रेस्टोरेंट खोला है। कैफे का नाम ‘कैप्स कैफे’ रखा है, जिसका उद्घाटन कुछ दिनों पहले ही हुआ था। वायरल वीडियो में हमलावर कार से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ कम से कम 9 गोलियां चलाई। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। वीडियो में देखा जा सकत है कि एक व्यक्ति कार में बैठकर कैफे की खिड़की पर गोलियां चला रहा है। फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए।
पुलिस ने जब जाँच पड़ताल की तो पहले यह मामला महज एक धमकी जैसा लगा, लेकिन जब जांच की गई तो आतंकी फंडिंग और गैंग नेटवर्क के साथ-साथ एक नाम सामने आया और वो नाम है- हरजीत सिंह उर्फ लाडी का। लाडी के पिता का नाम कुलदीप सिंह है। वह पंजाब के नवांशहर जिले के गांव गरपधाना का रहने वाला है।
NIA के मुताबिक, खालिस्तान समर्थक समूह BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के एक कार्यकर्ता और एनआईए (भारत) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। NIA ने हरजीत सिंह को एक फरार आतंकवादी घोषित करते हुए उस पर ₹10 लाख का इनाम रखा है। हरजीत लाडी न केवल खुद सक्रिय है, बल्कि वह विदेश में बैठे आतंकी फाइनेंसरों और हैंडलरों के संपर्क में भी है।