28.9 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

सावन की शुरुआत के साथ 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू, घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Must read

प्रशासन अलर्ट, भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी व एनडीआरएफ की तैनाती

फर्रुखाबाद: श्रावण मास (Shravan month) के पहले दिन यानी 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) का शुभारंभ हो रहा है। इसके साथ ही जिले के विभिन्न घाटों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस, पीएसी, एनडीआरएफ से लेकर दमकल तक की तैनाती कर दी गई है।

प्रशासन ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए जिले के प्रमुख घाटों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने आम जनता और कांवड़ यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान निर्धारित मार्गों का पालन करें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिसकर्मी या सहायता केंद्र से संपर्क करें।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं निगरानी में लगे हैं ताकि श्रावण मास की इस आस्था यात्रा को पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाया जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article