30 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

गुरुभक्तों ने की शंकराचार्य के छायाचित्र का सविधि पूजन

Must read

वाराणसी: गुरू पूर्णिमा (guru purnima) के अवसर पर भक्तों (Guru bhakts) एवं षिष्यों ने जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी (Jagadguru Shankaracharya Swami) स्वरूपानंद सरस्वती एवं ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के चि़त्रों का विधिपूर्वक पूजन किया। काशी के केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष वैदिक आचार्यों पं ओम प्रकाश पाण्डेय, के के द्विवेदी, पं भूपेंद्र, शिवकांत मिश्रा, राजन तिवारी आदि ने गुरु व्यास पूजन कराया। जिसके अनन्तर शंकराचार्य के चरण पादुका का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन किया गया।

शंकराचार्य के चित्र की आरती उतारी गयी। भक्तों ने पूजन स्थल पर ब्रम्हलीन जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती एवं ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बड़ा सा छायाचित्र लगाकर उसको पुष्पों से आच्छादित कर फल, मिष्ठान व नैवेद्य अर्पित किया गया। इस दौरान सुप्रसिद्ध शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना ने अपनी टीम के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाला शहनाई वादन किया। जिसके साथ ही मातृशक्ति ने गुरुभजन, कीर्तन व नृत्य कर अपनी श्रद्धा को निवेदित किया।

उक्त जानकारी देते हुए शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि सर्वविदित है कि आज से ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज का मुंबई में चातुर्मास व्रत अनुष्ठान शुरू हो गया है।जहां पूरे देश से सन्त,भक्त व राष्ट्र के समस्त जगदगुरुकुलम के वैदिक विद्यार्थी मुम्बई में उपस्थित होकर शंकराचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में उनसे आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं।कल शंकराचार्य जी महाराज का मुंबई में प्रवेश मङ्गलम शोभायात्रा निकला जिसमे हजारों के संख्या में सन्तों भक्तों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।वहीं काशीवासी भक्त अपने मध्य शंकराचार्य जी महाराज को न पाकर थोड़े मायूस अवश्य रहे।लेकिन आज गुरुपूर्णिमा महोत्सव को भक्तों ने खूब धूमधाम से मनाया।सुबह से ही श्रीविद्यामठ में भक्तों का तांता लगा रहा आज दिन भर भंडारा चलेगा जिसमे भक्त भोजन,प्रसाद ग्रहण करेंगे।

आज से काशी में शंकराचार्य जी महाराज के शिष्य स्वामी केशेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का संकल्पपूर्वक चातुर्मास व्रत अनुष्ठान शुरू हो गया है। गुरुपूर्णिमा पूजन में प्रमुख रूप से-रमेश पाण्डेय,दीपेंद्र सिंह,रवि त्रिवेदी,रमेश उपाध्याय,हजारी कीर्ति शुक्ला,एस के द्विवेदी,डॉ अभय शंकर तिवारी,अनिल तिवारी,सतीश अग्रहरी,सावित्री पाण्डेय,लता पाण्डेय,मंजरी पाण्डेय,नीलम दुबे,प्रेमा तिवारी,पूनम पांडेय,पूनम मिश्रा,लीला तिवारी,रिंकी,रामचन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article