फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी (DM Ashutosh Kumar Dwivedi) की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium), फर्रुखाबाद में गंगा नदी में गिर रहे नालों के शोधन के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में ठोस निर्णय लिए गए।
पबैठक मे सोता बहादुरपुर के दो नाले, शमशान घाट नाला, बच्चा बाबा आश्रम के निकट स्थित नाला तथा छोटी घटिया नाला के शोधन हेतु विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। बीबीगंज नाला, जो रमन्ना गुलजार क्षेत्र में गंगा में गिरता है, उसके लिए पृथक एसटीपी (सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव बनाए जाने का आदेश। गंगा के दूसरे किनारे पर गिरने वाले नालों को भी चिन्हित कर उनके शोधन हेतु कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट जल (औद्योगिक उत्प्रवाह) के शोधन हेतु (कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। इस बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी, जल निगम के परियोजना प्रबंधक, कार्यदायी संस्था HNB के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि फर्रुखाबाद जनपद से होकर बहती मां गंगा की स्वच्छता के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम माना जा रहा है।