मुजफ्फरनगर: यूपी के कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) शुरू हो चुकी और इसी बीच अगर आप बाहर निकल रहे है तो सोच समझ कर निकले कही ऐसा न हो आपकी एक भूल से आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़े। ताजा मामला मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से सामने आ रहा है। यहां के शिव चौक पर बाइक की टक्कर लगने से कुछ कांवड़ियों (Kanwadis) और राहगीरों के बीच विवाद इतना बढ़ गया गया मारपीट के साथ तोड़फोड़ शुरू हो गई। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों शांत कराया और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर आगे बढ़ाया।
घटना नगर कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिव भक्त दिल्ली से आ रहे थे और यहां पर कांवड़ में अचानक एक बाइक की टक्कर लग गई और उन्होंने कहा कांवड़ खंडित हो और बवाल शुरू कर दिए। उन्होंने सड़क पर हंगामा शुरू करते हुए बाइक सवार युवक से मारपीट की और उसकी बाइक में जमकर तोड़फोड़ की। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और यातायात भी प्रभावित हो गया।
पुलिस ने बताया कि, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में करके कांवड़ियों को समझा-बुझाकर आगे बढ़ाया। पुलिस इस विवाद की जांच शुरू कर दी है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो फुटेज खंगाल रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है लेकिन स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।