20 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

सिर्फ 3 घंटे बिजली आती है…समस्या सुनकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाकर चलते बने

Must read

लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री एके शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति बिजली नहीं होने की शिकायत कर रहा है। इस दौरान मंत्री शिकायत को नजरअंदाज करते हुए ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए अपनी कार में बैठकर आगे बढ़ गए। वहीं, अब इस वीडियो को लेकर विपक्षी दलों ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, ये वीडियो उस समय का है जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे। इस दौरान सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का स्वागत किया और उनसे अपनी शिकायत बताई।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार को जौनपुर के सुंइथाकला ब्लॉक में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सूरापुर कस्बे में मंत्री का काफिला पहुंचा तो स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रोककर उनका स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या भी सुनाई।

इसी दौरान एक व्यापारी ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि, सिर्फ तीन घंटे बिजली आती है…व्यापारी परेशान हैं। केवल तीन घंटे बिजली आ रही है.. एसडीओ बोर्ड लगाकर बैठा है कि 11 बजे से 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी। शिकायत करने पर मंत्री उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर देते हैं। साथ ही, शंकर भगवान, जय श्रीराम-जय और बजरंग बली का जयकारा लगाकर आगे बढ़ गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article