29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Must read

  • एसडीएम प्रभात राय ने एसडीओ को लगाई फटकार यदि कहीं खराबी है तो ठीक कर ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल शुरू करें सप्लाई

जलालाबाद। ग्राम गुरगवां के दर्जनों युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से गांव में बिजली नहीं आ रही है, जिससे छात्रों की पढ़ाई और किसानों को सिंचाई करने में भारी परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के जेई और एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपनी तैनाती स्थल पर नहीं रहते हैं और फोन करने पर भी उचित जवाब नहीं देते हैं। और फोन नंबर को ब्लैक लिस्ट कर देते हैं। पिछले एक सप्ताह में 50 मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल चुके हैंग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली घर के कर्मचारी रात्रि में फाल्ट का बहाना बनाकर सो जाते हैं और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करते हैं।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जलालाबाद के भ्रष्ट और लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और बिजली व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे और उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखेंगे।

युवाओं की शिकायत पर एसडीएम प्रभात राय ने तत्काल एसडीओ से बात कर फटकार लगाई और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त आदेश दिये। एसडीएम प्रभात राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों 18 घंटे बिजली मिलनी चाहिए। वह भी ग्रामीण क्षेत्र से आये हैं वहां भी फाल्ट होते थे लेकिन बिजली पूरे 18 घंटे आती थी फाल्ट का मतलब यह नही कि कार्य में लापरवाही बरती जाये सुरक्षा मानकों के साथ कर्मचारी ड्यूटी के लिए हर समय तैयार रहे ग्रामीणों को बिजली सम्बंधित परेशानी नही आनी चाहिए अन्यथा इस बात को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जायेगा।

ज्ञापन देने बाले युवाओं में अभय परमार, अभिषेक सिंह, विपिन सिंह, राहुल चौहान, प्रियांशु शुक्ला, मोहित श्रीवास्तव, अक्षय परमार पंकज वर्मा,अनुज सिंह, ऋतिक पाण्डेय,सौरभ सिंह,शोभित मिश्रा, अनमोल सिंह, विनीत कुमार दीक्षित, सिद्धार्थ सिंह आदि लोग शामिल रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article