- सेंट्रल जेल और जसमई क्षेत्र को मिलेगी बेहतर बिजली आपूर्ति, निर्माण कार्य गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ होगा
- एमडी नीतीश कुमार
फर्रुखाबाद। जिले की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार व सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने सेंट्रल जेल व जसमई क्षेत्र में प्रस्तावित विद्युत उपकेंद्रों की भूमि का निरीक्षण किया।
एमडी नीतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता व अभियंताओं को निर्देश दिए कि दोनों उपकेंद्रों का निर्माण उच्च गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि इन बिजलीघरों से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।
जेल क्षेत्र को रणनीतिक रूप से बताया अहम
निरीक्षण के दौरान एमडी ने कहा कि सेंट्रल जेल परिसर के पास प्रस्तावित उपकेंद्र पुलिस, जेल व अन्य सरकारी कार्यालयों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं जसमई में बनने वाला उपकेंद्र ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों की विद्युत जरूरतों को पूरा करेगा।
विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा कि यदि उपकेंद्रों तक सड़क या अन्य आधारभूत सुविधा की आवश्यकता होगी, तो वह उसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने ग्राम प्रधानों व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
निरीक्षण में विद्युत विभाग के अधिकारी व अभियंता भी मौजूद रहे। एमडी ने स्पष्ट कहा कि सरकार की मंशा 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की है और निर्माण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।